कैदी और कोकिला में कौन सा छंद है?
Answers
Answered by
2
this is from 9th textbook and this answer Kodi or Kokila main 5 say Chand Hai
Answered by
0
कैदी और कोकिला कविता छंद मुक्त है।
माखनलाल चतुर्वेदी
माखनलाल चतुर्वेदी (4 अप्रैल 1889-30 जनवरी 1968) एक भारतीय कवि, लेखक और पत्रकार थे। जिनकी रचनाएँ बेहद लोकप्रिय हुईं। वे सरल भाषा और मजबूत भावनाओं के अद्वितीय हिंदी निर्माता थे।
कैदी और कोकिला
- यह कविता भारतीय स्वाधीनता सेनानियों के साथ जेल में किए गए दुर्व्यवहारो और यात्राओं का मार्मिक सड़क से प्रस्तुत करती है।
- इस कविता में भाव का ध्यान रखा गया है।
- यह छंद मुक्त है।
- इसमें विराम चिह्नों का ध्यान रखा गया है।
Similar questions