कैदी और कोकिला' शीर्षक कविता में कवि की कौनसी विचारधारा की अभिव्यक्ति हुई है?
Answers
कैदी और कोकिला' शीर्षक कविता में कवि की कौनसी विचारधारा की अभिव्यक्ति हुई है?
कैदी और कोकिला शीर्षक कविता माखनलाल चतुर्वेदी द्वारा लिखी गई है| कैदी और कोकिला कविता में कवि ने जेल में बंद आज़ादी के लड़ने वाले सेनानी और उनके साथ किए गए व्यावहार और उनकी मनोदशा के बारे में वर्णन किया गया है| कविता में जेल में बंद सेनानी और एक कोयल दोनों ही देश की आज़ादी के लिए संघर्ष कर रहे है|
गुलाम और एक आजाद रहने की जिंदगी के बारे में बताया है|चिड़िया खुले नभ में घूमने को स्वच्छंद है और एक कैदी को दस फुट की छोटी सी जगह में रहना पड़ता है।जेल में भर पेट भोजन भी खाने नहीं मिलता है। जेल में न जीने दिया जाता है और न मरने|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/5410956
‛kaidi aur kokila' kavita ka saral saransh dijiye.