केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया है। इसमें डीपीएस रिसाली भिलाई के छात्र थॉमस जेकब ने राज्य में टॉप किया है। थॉमस ने साइंस सब्जेक्ट में 500 में 493 अंक हासिल किए हैं। यानी 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
दूसरे नंबर पर कोरबा के डीपीएस एनटीपीसी जमनीपाली के छात्र पूर्णदीप चक्रवर्ती हैं। उन्होंने 98 प्रतिशत यानी 500 में 490 अंक हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर भवन आरके शारडा विद्या मंदिर स्कूल रायपुर के रचित जैन और डीएवी स्कूल बिश्रामपुर के समीर कुमार दास हैं। इन्होंने 97.8 प्रतिशत यानी 500 में 489 अंक हासिल किए हैं। भुवनेश्वर रीजन के अंतर्गत प्रदेश के करीब 20 हजार विद्यार्थियों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी। राजधानी के विभिन्न् स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
रोजाना सात घंटे पढ़ाई कर बने स्टेट टॉपर
राज्य टॉपर थॉमस जेकब ने अपने सपने को पंख लागाने के लिए बारहवीं में जमकर मेहनत की। थॉमस के पिता जेकब टी ज्वॉय बीएसपी एसएमएस-2 में एजीएम हैं। मां मंजू जेकब भी बीएसपी के सीएंडआइटी विभाग में कार्यरत हैं। थ्ाॉमस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स और टीचर्स को दिया है। उन्होंने रोजाना सात से आठ घंटे पढ़ाई की। साथ ही कोचिंग भी ली। उन्होंने डाउट्स क्लीयर करने के लिए स्कूल के टीचर्स की मदद ली। थॉमस आइटी इंजीनियर बनना चाहते हैं। वे जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। फुटबॉल खेलना उसकी हॉबी है और फुटबॉलर रोनाल्डो के वे प्रशंसक हैं।
Copyright © 2019 Naidunia.
Wao
Answers
Answered by
0
Answer:
oooooooooooooooooooooooo.........
Similar questions
Math,
6 months ago
Geography,
6 months ago
Computer Science,
1 year ago
English,
1 year ago
English,
1 year ago