Science, asked by premk81242, 5 months ago

केंद्रक में कौन सा द्रव्य पाया जाता है​

Answers

Answered by john585
4

Answer:

यह न्यूक्लियोप्रोटीन का बना पारदर्शी, कोलायडी, तरल पदार्थ होता है जो केन्द्रक-कला से घिरा रहता है. इसमें केन्द्रिका और क्रोमैटिन धागे के अतिरिक्त, एंजाइम, खनिज लवण, आर. एन. ए, राइबोसोम आदि पाए जाते हैं.

Explanation:

mark me as brilliant

Answered by mindfulmaisel
2

केन्द्रक में केन्द्रक द्रव्य पाया जाता है  

केन्द्रक किसी कोशिका का सबसे मुख्य भाग है  

इसका मुख्या काम है कोशिका का और उसके अंदर होने वाले काम का नियंत्रण करना  

केन्द्रक के कई कोशिकांग होते है -  

  • केन्द्रक कला या झिल्ली  - केन्द्रक झिल्ली में दो परत होती है.  
  • केन्द्रक छिद्र - झिल्ली में बीच बीच में छिद्र होते हैं उन्हें केन्द्रक छिद्र कहते हैं.
  • केन्द्रिका -  यह केन्द्रक के बीचों बीच पाया जाता है  
  • केन्द्रक द्रव्य - यह केन्द्रक में चारों तरफ़ फैला होता है  
  • क्रोमेटिन - इसे गुणसूत्र भी कहा जाता है.
Similar questions