Hindi, asked by seethaanchal, 13 hours ago

केदारनाथ मंदिर की सम्पत्ति के कागजात किस देश में है? Select one: OA. लंदन OB. अमेरिका OC. इंग्लेण्ड OD. दक्षिण अफ्रिका

Answers

Answered by Jiya0071
0

केदारनाथ मंदिर की सम्पत्ति के कागजात किस देश में है? Select one: OA. लंदन OB. अमेरिका OC. इंग्लेण्ड OD. दक्षिण अफ्रिका

  • C. इंग्लेण्ड O
Answered by Rameshjangid
0

Answer:

केदारनाथ मन्दिर भारत के उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हिन्दुओं का प्रसिद्ध मंदिर है

Explanation:

केदारनाथ मंदिर के कागजात (property documents) भारत में होते हैं। यह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जो भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है। यहां पर हिंदू धर्म के भगवान शिव की पूजा की जाती है और केदारनाथ मंदिर इसकी मुख्य धार्मिक स्थलों में से एक है। इस मंदिर के कागजात भारतीय संपत्ति के तौर पर भारत में होते हैं और उनकी संरचना, संरचना और संरचना को भारतीय कानूनों के तहत नियंत्रित किया जाता है।

केदारनाथ मन्दिर भारत के उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हिन्दुओं का प्रसिद्ध मंदिर है

सभी पशु भीम के पैरों के नीचे से चले गए, परंतु भगवान शिव अंतर्ध्यान होने ही वाले थे कि भीम ने भोलेनाथ की पीठ पकड़ ली. पांडवों की इस लालसा को देखकर शिव बहुत प्रसन्न हुए और उन्हें दर्शन दिए. इसके बाद पांडव इस पाप से मुक्त हुए . इसके बाद पांडवों यहां पर केदारनाथ के मंदिर का निर्माण करवाया था.

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति' का गठन 1939 ACT के अनुसार किया गया। श्री केदारनाथ भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से ग्यारहवां ज्योतिर्लिंग है।

केदारनाथ नाम का मतलब भगवान शिव, शिव का एक विशेषण हिमालय में पूजा के रूप में, माउंट केदार के भगवान होता है।

To learn more about similar question visit:

https://brainly.in/question/26061586?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/21929805?referrer=searchResults

#SPJ3

Similar questions