(क) दूसरी बार मूर्ति देखने पर हालदार साहब को उसमें क्या परिवर्तन दिखाई दिया?
(ख) हालदार साहब को कस्बे के नागरीको का कौन सा प्रयास सराहनीय लगा और क्यों
(ग) देशभक्ति भी आजकल मजाक की चीज होती जा रही है-इस पंक्ति में देश और लोगो की किन
स्थितियों की ओर संकेत किया गया है ?
हालदार
न प्रश्नों का उतर संक्षेप में दें।तार कर
2 * 3 = 6
Answers
Answered by
12
Answer:
क-दूसरी बार मूर्ति देखने पर हालदार साहब ने देखा कि मूर्ति का चश्मा बदल गया था। साईकिल पर चश्मे बेचने वाला मूर्ति का चश्मा बदल दिया करता था। मोटे फ्रेम वाले चश्मे की जगह तार के फ्रेम वाले चश्मे ने ले ली थी।
ख-वास्तव में यह नगरपालिका द्वारा सफल एवं सराहनीय प्रयास था।
वास्तव में महत्त्व मूर्ति के कद या रंग रूप का नहीं था, उसके पीछे छिपी भावना का था इस मूर्ति के माध्यम से लोगों में देश प्रेम और देशभक्ति की भावना पैदा हो रही थी तथा नेताओं के प्रति श्रद्धा और सम्मान जागृत हो रहा था, वह सबसे अमूल्य एवं महत्त्वपूर्ण था।
ग-फ़ोटो में है इसका आंसर
Attachments:
Similar questions