Hindi, asked by sumitkhaire9, 1 year ago

कृदंत शब्द क्या होते है

Answers

Answered by captainamerica05
8

धातु में कृत प्रत्यय लगाने से बननेवाला शब्द (जैसे—कृत, कृति, कृत्य या पूर्वकालिक कृदंत जाकर, भूत कृदंत गया, वर्तमान कृदंत जाता)।

Answered by Anonymous
1

कृदंत

किसी भी शब्दों में जब ' कृत ' प्रत्यय लगता है

तो उस शब्द को ' कृदंत ' शब्द कहते है ।

सरल शब्दों में समझे तो ,किसी भी शब्द में

जब कृत प्रत्यय लग जाए तो वह शब्द कृदंत

शब्द कहलाता है ।

नोट :-

उपयुक्त विवेचन में ' प्रत्यय ' शब्द का

इस्तेमाल हुआ है । अतः ' प्रत्यय ' शब्द के

विषय में जानना जरूरी है ।

प्रत्यय : किसी भी शब्द के समाप्ति में जो

शब्द को जोड़ा जाता है , उस शब्द को प्रत्यय

कहते है । उदाहरण स्वरूप :-

• सुंगध + इत = सुगंधित

Similar questions