कैदियों के हाथ में क्या होता था
Answers
➲ कैदियों के हाथ में हथकड़िया होती थीं।
व्याख्या ⦂
➤ ‘कैदी और कोकिला’ पाठ में कैदियों के हाथ में हथकड़ियां हैं। कैदियों के हाथ में जो हथकड़ियां हैं, वो ब्रिटिश राज्य का गहना है क्योंकि अंग्रेजों ने क्रांतिकारियों को कैदी बनाकर कैद में कर रखा है, ताकि वह स्वाधीनता के संग्राम को जारी ना रख सकें। ब्रिटिश लोग कैद खाने में कैदियों पर जुल्म कर रहे हैं और उन्हें कोल्हू में लगाकर उन्हें घोर यातना दे रहे हैं।
कोयल कैदियों के मन में देशभक्ति की भावना जगाने आई है ताकि वह अंग्रेजों द्वारा दी जाने वाली यात्रा को सहकर और मजबूत बनें और हौसला ना खोयें। वे स्वयं को पराधीनता की इन हथकड़ियों से मुक्त करने की कोशिश करें।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
कोयल कैदियों के मन में कौन सी भावना जागृत करने आई थी।
brainly.in/question/25247893
क्रांतिकारियों ने किस उद्देश्य से कारागार जाना स्वीकार किया।
brainly.in/question/21258131
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○