कूदना का भाववाचक संज्ञा
Answers
Answer- kudna bhav vachak sangaya
Explanation:
Answer:
कूदना का भाववाचक संज्ञा है कूद |
भाववाचक संज्ञा के बारे में अधिक जानें:
जो शब्द किसी पदार्थ की अव्स्था या चीज़ ,दशा या भाव का बोध कराते हों, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता हैं. अर्थात जिन शब्दों से भावना का बोध होता हो, उन शब्दों को भाव वाचक संज्ञा कहा जाता है.
या -जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं.
जैसे – मिठास, खटास, धर्म, थकावट, जवानी, मोटापा, मित्रता, सुन्दरता, बचपन, परायापन, अपनापन, बुढ़ापा, प्यास, भूख, मानवता, मुस्कुराहट, नीचता, क्रोध, चढाई, उचाई, चोरी आदि.
भाववाचक संज्ञा के उदाहरण
1.ईमानदारी से बड़ा कोई धर्म नहीं.
यहां पर ईमानदारी शब्द एक भावना प्रकट कर रहा है, इसलिए यहां पर ईमानदारी भाववाचक का उदाहरण है.
2.मैं तुम्हे बहुत प्रेम से रखूँगा.
यहां पर प्रेम शब्द हमारे भाव का बोध करा रहा है, इसलिए यहां पर प्रेम में भाववाचक है.
3.मैं बहुत गुस्सा हूँ.
यहां पर मेरे गुस्सा होने का बोध हो रहा है, अतः यहां पर गुस्सा भाववाचक का उदाहरण है.
4.मेरी लम्बाई मेरे दोस्त से अधिक है.
यहां पर मेरे लम्बे होने का बोध हो रहा है, इसलिए यहां पर लम्बाई में भाववाचक संज्ञा है.
यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।
हिंदी भाषा के दो और प्रश्न :
1) https://brainly.in/question/4930531
2) https://brainly.in/question/12707257