Hindi, asked by vijaypatil10291, 1 year ago

कुदरत की एक अदभुत देन है पेड क्या आप बता शकते है वह मनुष्य के लिए क्यो जरूरी है​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

कुदरत की एक अद्भुत देन l पेड़ क्योंकि इस धरती पर पेड़ हमारे बराबर हैं l इनकी संख्या नहीं बल्कि इनकी उपस्थित है l

क्योंकि जिस तरह हम इस धरती पर विद्यमान हैंl

उसी तरह यह भी विद्यमान है l अगर दोनों में से एक ना रहे तो यह सृष्टि नहीं चलेगी क्योंकि हम दोनों अपने-अपने जीवनदायिनी गैस को अदल बदल करते हैं l

जिससे हम दोनों अभी तक जीवित हैं l पेड़ से हमें अनेकों सुविधाएं मिलती है l वह हमारे बचपन से जन्म से मृत्यु तक काम आता है l

जैसे बचपन में हमें वह उसे अपने ही लकड़ी से पालना बनकर झूला झूल आता है l उसके बाद हमें घर बनाने के लिए लकड़ी की ही आवश्यकता होती है , जो कि पेड़ ही हमें मुहैया करवाता है l उसके पश्चात हमारे चूल्हे में जलने वाली लकड़ी वह भी पेड़ से ही मिलती है , और हमें खाने को फल पेड़ से ही मिलती है l हमें इस्तेमाल करने के लिए औषधियां वह भी पेड़ से ही मिलती है l बैलगाड़ी के लिए लकड़ी पेड़ से ही मिलती है l हम अपना पूरा जीवन पेड़ों की सहायता से बिताते हैं और अंत में हम ईश्वर के पास लकड़ियों के द्वारा ही पहुंचते हैं , अर्थात जलकर चिता के काम लकड़ी ही आता है l

हम पेड़ों को उनकी जीवनदायिनी गैस कार्बन डाइऑक्साइड प्रदान करते हैं ,और वह हमें हमारी जीवनदायिनी गैस ऑक्सीजन प्रदान करते हैं l

जिससे यह चक्र जीवन चक्र चलता है l

धन्यवादय

Similar questions