Hindi, asked by lakshmimvl, 10 months ago

कुदरत का क्या "खेल है।​

Answers

Answered by BrainlyNisha001
1

<body bgcolor=Black><marquee direction=down><font color =pink>

Ur answer :-

कुदरत हमको सब कुछ देते हैं बदले में हम से कुछ भी नहीं लेती है यही कुदरत का खेल है.

mark as brainlinest ❤️✌️

Answered by aadil1290
0

Answer:

रीना के साथ कुदरत ने क्या-क्या खेल नहीं खेला। जिस मा ने जन्म दिया, वह किशोरावस्था में छोड़कर चल बसीं। युवावस्था में कदम रखा तो पिता का सहारा छूट गया। भाई-भाभी का साथ पकड़ा तो कुछ वक्त के अंतराल में उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। उल्टे उनके दो बच्चों की जिम्मेदारी खुद रीना पर आ गई। बड़ा कोई बचा था तो बहन सीमा, उसकी शादी हरदोई हुई थी। बीमारी ने उसे भी छीन लिया, मौत के बाद उसके ससुराल वालों ने दो बच्चों को लावारिस छोड़ दिया। अब उनकी परवरिश भी रीना के सहारे थी। चार बेसहारा बच्चों की खुशी के लिए उसने अपनी खुशियों को तिलाजलि दे दी। अब रीना समाज के लिए आदर्श बन गई है। उसने खुद को गायकी की दुनिया की ओर मोड़ दिया है

शहर के मोहल्ला संकटा देवी के बंगलानुमा घर में जाएंगे। वहा की दरो-दीवार संघर्ष की गाथा खुद ही बया करते प्रतीत हो जाएगी। पाच अपनों की मृत्यु ने रीना को झकझोरा जरूर है, लेकिन उसने साहस ने टूटने नहीं दिया है। बहन व भाई के चार बच्चे ही उसकी दुनिया है।

Similar questions