Hindi, asked by kaminiaky3012, 1 month ago

(क) उक्त पंक्तियों में निहित काव्य-सौन्दर्य को स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by shishir303
0

बहुत काली सिल ज़रा से लाल केसर से  

कि जैसे धुल गई हो  

स्लेट पर या लाल खड़िया चाक  

मल दी हो किसी ने

उक्त पंक्तियों में निहित काव्य सौन्दर्य को स्पष्ट कीजिए।  

✎... उक्त पंक्तियों में कवि ने प्रकृति के मनोहारी दृश्य का वर्णन किया है। इन पंक्तियों में उत्प्रेक्षा अलंकार की का प्रकटीकरण हुआ है, क्योंकि काली सिल को अंधेरे का प्रतीक मान लिया गया है, और लाल केसर सूर्य के प्रकाश को माना गया है। पंक्तियों में कवि ने मुक्तक छंद का प्रयोग किया है। कवि ने कविता में नए बिंबों और प्रतिमानों का प्रयोग कर पंक्तियों को सुंदरतम बना दिया है। कविता की भाषा सरल, सहज और खड़ी बोली में युक्त है, जिसकी सुंदर अभिव्यक्ति हुई है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions