Hindi, asked by ms82096741, 9 months ago

(क) उपर्युक्त पंक्ति कौन, किससे कह रहा है?
(ख) इस कथन की पृष्ठभूमि स्पष्ट कीजिए।
(ग) इस उपालंभ (शिकायत) के पीछे कौन-सी पौराणिक कथा है?​

Answers

Answered by SweetCandy10
84

Answer:

 \huge \colorbox{gold}{Answer}

  • (क) उपर्युक्त पंक्ति श्रीकृष्ण अपने बालसखा सुदामा से कह रहे हैं।
  • (ख) अपनी पत्नी द्वारा दिए गए चावल संकोचवश सुदामा श्रीकृष्ण को भेंट स्वरूप नहीं दे पा रहे हैं। परन्तु श्रीकृष्ण सुदामा पर दोषारोपण करते हुए इसे चोरी कहते हैं और कहते हैं कि चोरी में तो तुम पहले से ही निपुण हो।
  • (ग) बचपन में जब कृष्ण और सुदामा साथ-साथ संदीपन ऋषि के आश्रम में अपनी-अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। तभी एकबार जब श्रीकृष्ण और सुदामा जंगल में लकड़ियाँ एकत्र करने जा रहे थे तब गुरूमाता ने उन्हें रास्ते में खाने के लिए चने दिए थे। सुदामा श्रीकृष्ण को बिना बताए चोरी से चने खा लेते हैं। श्रीकृष्ण उसी चोरी का उपालंभ सुदामा को देते हैं।

hope it's help you

Answered by jeetdey287
2

Explanation:

  • भाई यार ऐसा कोई भी क्वेश्चन करे तो मैं उसे एक थप्पड़ लगा दूं और एक्सप्लेनेशन ऐसा ही है कि जो तू ना जाने को मैं ना चाहे तो शांति से रही हो और दूसरे दिन से ही सिर्फ उत्तर ना दिया करो समझे ना भाई सीधा सी
Similar questions