कु upsarg wale 3 shabd
Answers
Answer:
कु + रूप = कुरूप
कु + माता = कुमाता
कु + पुत्र = कुपुत्र
प्रशन :- कु उपसर्ग वाले तीन शब्द |
उत्तर :-1. कुरान = कु + रान
2. कुमति = कु + मति
3. कुसंगति = कु +संगति
उपसर्ग की परिभाषा :-
उपसर्ग जो शब्दांश किसी मूल शब्द के पहले जुड़कर उसके अर्थ मेँ परिवर्तन या विशेषता उत्पन्न कर देते हैँ , उन शब्दांशोँ को उपसर्ग कहते हैँ। जैसे –
‘हार’ एक शब्द है। इस शब्द के पहले यदि ‘प्र’ , उपसर्ग जोड़ दें तो प्र+हार = प्रहार तथा
उपसर्गोँ का अर्थ कहीं – कहीं नहीं भी निकलता है। जैसे – ‘आरम्भ’ का अर्थ है – शुरुआत। इसमेँ ‘प्र’ उपसर्ग जोड़ने पर नया शब्द ‘प्रारम्भ’ बनता है जिसका अर्थ भी ‘शुरुआत’ ही निकलता है।
हिंदी भाषा मेँ चार प्रकार के उपसर्ग होते हैँ—
(1) संस्कृत के उपसर्ग
(2) हिन्दी के उपसर्ग,
(3) उर्दू, अंग्रेजी, फारसी आदि भाषाओं के उपसर्ग
(4) अव्यय शब्द, जो उपसर्ग की तरह प्रयुक्त होते हैँ।