Hindi, asked by kamleshdangi9, 1 month ago

का उत्तर एक से अधिक पंक्तियों में लिखिए- (i) यदि इला आपके विद्यालय में आए, तो उसे किन-किन कामों में परेशानी आएगी? (ii) इला को काम करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए अपने विद्यालय में आप कुछ बदलाव सुझा सकते है? (iii) इला को लेकर स्कूल वाले चिंतित क्यों थे? क्या उनका चिंता करना सही था या नहीं? अपने उत्तर का कारण लिखिए। (iv) इला की कशीदाकारी में खास बात क्या थी?​

Answers

Answered by satputeprathmesh123
1

Answer:

1)यदि इला हमारे विद्यालय में आएगी, तो उसे कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे–

1. जल्दी-जल्दी लिखना।

2. कोई खेल खेलना।

3. अपना सामान उठाना।

4. सीढ़ियाँ चढ़ना|

2)हमारी कक्षा चौथी मंजिल पर है। यदि इला हमारी कक्षा में हो, तो कक्षा को आखिरी मंजिल पर स्थानांतरण करवाएँगे। इला के बैठने के लिए ऊँची कुर्सी के स्थान पर छोटी कुर्सी रखवाएँगे। अध्यापकों को लिखवाने के स्थान पर मौखिक टेस्ट लेने के लिए निवेदन करेंगे। प्रधानाचार्य से आग्रह करेंगे कि इला को प्रार्थनासभा में अध्यापिकाओं के साथ खड़े रहने दिया जाए, साथ ही परीक्षा के समय में उसकी सहायता के लिए एक बच्चे को नियुक्त करने का आग्रह करेंगे।

3)स्कूल वाले इला की सुरक्षा और उसके काम करने की धीमी गति को लेकर चिंतित थे। स्कूल वालों का चिंता करना सही था क्योंकि ऐसे बच्चे अपनी सुरक्षा स्वयं नहीं कर पाते और परीक्षा के समय जल्दी लिख नहीं पाते हैं।

4)इला की कशीदाकारी में अनेक प्रान्तों की कशीदाकारी की झलक मिलती है। जैसे- लखनऊ, बंगाल, काठियावाड़ी टाँके इत्यादि। पत्तियों को उसने चिकनकारी से सजाया था, डंडियों को कांथा से उभारा था। अत: उसने पारम्परिक डिजाइनों में नवीनता का मिश्रण किया था।

hope it's helpful

PLZ MARK MY ANSWER IS BRAINLIST

Similar questions