Hindi, asked by pranshushekhar7, 1 month ago

(क) ऊँट ने किस स्थान के फेरे किए हैं? (1) मारवाड़ से मिर्जापुर और मिर्जापुर से रानीगंज तक दिल्ली से लखनऊ तक (II) दिल्ली से आगरा तक 00) चाँदनी चौक ये सदर बाजार तक (ख) 'तुम्हारी जन्मभूमि' शब्दों में किस जन्मभूमि की बात की गई है? (1) कलकत्ता 0 (1) दिल्ली 0(m) मिर्जापुर 00) मारवाड (ग) “मैं ही हल चलाकर तुम्हारे खेतों में अन्न उपजाता था।'-यहाँ 'मैं' शब्द किसके लिए आया है? (1) घोड़े के लिए 0 (I) बैल के लिए 0) ऊँट के लिए Ov) किसान के लिए (घ) किन दोनों का जीवन एक ही रस्सी से बँधा हुआ था? (1) मारवाड़ी लोगों और गंगा नदी का (i) कलकत्लावामियों और गंगा नदी का (ii) ऊँट और मारवाड़ के लोगों का (iv) मिर्जापुर और रानीगंज का (ङ) प्रस्तुत पंक्तियाँ किस पाठ से ली गई हैं? (​

Answers

Answered by prahate
0

क.सही जवाब है मारवाड़ से मिर्जापुर और मिर्जापुर से रानीगंज तक

ख. सही जवाब है मारवाड़।

ग. सही जवाब है ऊंट के लिए।

घ. सही जवाब है  ऊँट और मारवाड़ के लोगों का।

ड. प्रस्तुत पंक्तियाँ मेले का ऊंट पाठ से ली गई हैं।

Similar questions