(क) विभिन्न प्रकार के कागज के टुकड़े एकत्र कीजिए। पता कीजिए कि इनमें से किसका पुन:चक्रण किया जा सकता है?
(ख) लेंस की सहायता से कागज़ों के उन सभी टुकड़ों का प्रेक्षण कीजिए जिन्हें आपने उपरोक्त प्रश्न के लिए एकत्र किया था। क्या आप कागज़ की नई शीट एवं पुन:चक्रित कागज़ की सामग्री में कोई अंतर देखते हैं?"
Answers
(क) विभिन्न प्रकार के कागज के टुकड़ों में से जो कागज के टुकड़े सामान्य कागज के बने हों तो उनका पुन:चक्रण किया जा सकता है, जो प्लास्टिक लेपित एवं चमकदार पदार्थों के बने हो उनका पुन:चक्रण संभव नहीं है।
(ख) उपरोक्त सभी कागज़ पुराने समाचार पत्र , पुराने लिफाफे, मैगजीन और पुरानी नोटबुक आदि के है।
नई शीट में चमक होगी जो कि पुनः चक्रित कागज़ की शीट में चमक कम होगी अथवा नहीं होगी । नई शीट का कागज पुनः चक्रित कागज से बढ़िया दिखाई देगा।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (कचरा - संग्रहण एवं निपटान) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15624427#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
3. (क) घर में बचे हुए भोजन का आप क्या करते हैं?
(ख) यदि आपको एवं आपके मित्रों को किसी पार्टी में प्लास्टिक की प्लेट अथवा केले के पत्ते में खाने का विकल्प दिया जाए, तो आप किसे चुनेंगे और क्यों?
https://brainly.in/question/15624778#
2. चर्चा कीजिए:
(क) क्या कचरे का निपटान केवल सरकार का ही उत्तरदायित्व हैं?
(ख) क्या कचरे के निपटान से संबंधित समस्याओं को कम करना संभव है?
https://brainly.in/question/15624745#
Answer:
Heya mate !
Given,
The angle of the sector = 60°
Using the formula,
The area of sector = (θ/360°)×π r2
= (60°/360°) × π r2 cm2
Or, area of the sector = 6 × 22/7 cm2 = 132/7 cm2