Hindi, asked by Anonymous, 6 months ago

कोविड 19 - जागरूकता अभियान के लिए सुंदर एवं आकर्षक विज्ञापन तैयार करे -​

Answers

Answered by swayamprava12
2

Explanation:

कोविड-१९ का जागरूकता अभियान

कोविड-१९ एक बहुत बड़ी महामारी है जो कुछ महीने में ही आधे दुनिया को खत्म कर चुका है। इससे बचने के लिए हमे कुछ नियमो का पालन करना होगा क्यूंकि इन नियमो से ही हम कोविड-१९ से बच सकते है। वो सब नियम है :-

  • जरूरत से ज्यादा घर से बाहर ना निकले ।
  • जभि घर से बाहर निकले तो मुंह पर मास्क और हाथ में सैनिटाइजर ज़रूर लगाए ।
  • हाथ , नाक और मुंह को अपने हाथो से ना छूए।
  • जभि खासी या छिंक आए तो रुमाल का प्रयोग कीजिए।
  • सोशल डिस्टेंस मनाए रखिए ।
  • कोई भी बाहर मिलने पर उसके साथ हाथ ना मिलाकर दूर से नमस्कार करना हमारा भलाई है ।
  • समय समय पर हाथ धोते रहना चाहिए ताकि हम वायरस से बच सके ।

तो दोस्तो, यही सब नियम है जिससे कविड-१९ यानी कोराना वाइरस से हम बच सकेंगे । तो आयिये हमारा साथ दे और कोराना वायरस से बचने के लिए इन नियमो का पालन करे । कोरोना वाइरस की ये लड़ाई हम जीतकर रहेंगे।

HOPE IT HELPS YOU FRIEND

Similar questions