कोविड-19 के अनुभव को लिखिए :-
(2) लोगो की समस्या
Answers
Answer:
lol sorry for the big answer but it has what you want✌️✌️
Explanation:
मैं अपनी किचेन के फ़्लोर पर बैठा था और डिसइनफ़ेक्टेंट से अनाज के पैकेट को पोंछ रहा था. तभी मुझे समझ आया- मैंने अपनी ज़िंदगी के तक़रीबन 20 साल कोरोना वायरस महामारी की तैयारियों में गुज़ार दिए थे.
ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर की चुनौतियां?
अपनी टीनेज के दौरान मैं ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) बीमारी से पीड़ित पाया गया था.
ज़िंदगी के क़रीब दो-तिहाई हिस्से में मैं जर्म्स से परेशान रहा. मैं सोचता था कि ये किस तरह से ट्रांसफ़र होते हैं और मैं इनसे किस तरह से बच सकता हूं. इसी वजह से आज पूरी दुनिया को जिस तरह की सावधानियां अपनाने के लिए कहा जा रहा है मैं उनमें सबसे आगे था.
मेरे घर के बाहर लोगों के संपर्क में आने से बचना, किसी भी ऐसी चीज़ को छूने के बाद हाथ धोना जिसे किसी और ने भी छुआ हो, सुपरमार्केट से लाने के बाद सामान को संक्रमण मुक्त करने जैसी चीज़ें मेरी ज़िंदगी का हिस्सा थीं. और मैं इन चीज़ों में दक्ष हो चुका था.
मैं कोरोना वायरस के चलते पैदा हुई एक नई वैश्विक संस्कृति में अपने कई रुझान समझ पा रहा हूं. लेकिन, मैं समझ पा रहा था कि इसमें से ज़्यादातर सतत, एक कभी न ख़त्म होने वाली बेचैनी है जो कि इस चीज़ से पैदा होती है कि आप लाख कोशिशें कर लें लेकिन आप संक्रमण से ख़ुद को बचा नहीं सकते हैं.