Hindi, asked by abdulaleem901534, 6 months ago

कोविड -19 के बारे मे 100 -120 शब्दो मे अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।

 

इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था। इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है।

कोरोना से मिलते-जुलते वायरस खांसी और छींक से गिरने वाली बूंदों के ज़रिए फैलते हैं। कोरोना वायरस अब चीन में उतनी तीव्र गति से नहीं फ़ैल रहा है जितना दुनिया के अन्य देशों में फैल रहा है। कोविड 19 नाम का यह वायरस अब तक 70 से ज़्यादा देशों में फैल चुका है। कोरोना के संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए सावधानी बरतने की ज़रूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।कोवाइड-19 / कोरोना वायरस में पहले बुख़ार होता है। इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

इन लक्षणों का हमेशा मतलब यह नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है। कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में निमोनिया, सांस लेने में बहुत ज़्यादा परेशानी, किडनी फ़ेल होना और यहां तक कि मौत भी हो सकती है। बुजुर्ग या जिन लोगों को पहले से अस्थमा, मधुमेह या हार्ट की बीमारी है उनके मामले में ख़तरा गंभीर हो सकता है। ज़ुकाम और फ्लू में के वायरसों में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं। 

Explanation:

if it is useful to you then please FOLLOW me i will help you when you need MARK it as BRAINLIEST please

Answered by Pranju18
1

Explanation:

कोविड-19 कोविड-19 एक ऐसा बीमारी है जो फरवरी या मार्च में आई थी इंडिया में और अप्रैल के 12 डेट तक इसको कोई सीरियसली ले नहीं रहा था लेकिन जब लोग मरने लगे तब उसके बाद सभी लोगों से सीरियसली लेने लगे और यह एक बहुत ही डेंजर बीमारी है उसके साइंस या फिर सिंबॉल्स जो है वह पहला यह है सर्दी खांसी बुखार बीमारी पूरी बॉडी में दर्द और बहुत कुछ अगर हमें इसके सिम्टम्स अपील सिंबॉल्स देख रहे हैं तो हमें जाकर डॉक्टर कैसे हेल्प लेनी चाहिए और क्वारंटाइन रहना चाहिए यह एक सीरियस बीमारी है इसे इससे बचने के लिए हमें कुछ नियम वाले होंगे जैसे कि मास्क पहनना जैसे कि और मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजेशन और बहुत कुछ अगर हम किसी को कॉल लगाते हैं तो उसके बाद कॉल कीजिए ट्यून होती है वह अमिताभ बच्चन जी के आवाज में होती है वह हमें समय-समय पर बताते रहते हैं कि ऐसा करो वैसा करो वह हमें पालना चाहिए और उसके बाद दो आरोग्य सेतु एप है जिसके कारण हम बच सकते हैं उस हमारे अगर आसपास कोई उसका पेशेंट हो तो हमें उसकी जानकारी मिल जाती है तो यह थी मेरी जानकारी और मुझे फॉलो कीजिए ब्रिलियंस बनाई है धन्यवाद

Similar questions