Hindi, asked by gargisharma2625, 8 months ago

कोविड-19 के चलते समुचित सफाई व्यवस्था ना होने के कारण अपने क्षेत्र में फैली गंदगी की शिकायत करते हुए अपने शहर के नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by hothikomal4
1

Explanation:

khud kro

best of luck

Answered by rachnameghwal0151
8

315/7B

जीवन विहार

नई दिल्ली

09 सितंबर, 2020

क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी

उत्तरी, दिल्ली नगर निगम

टाउन हॉल, दिल्ली-110006

विषय- कोविड- 19 के कारण क्षेत्र में सफाई की बदहाल स्थिति के संबंध में।

महोदय

मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र जीवन विहार की सफाई की दयनीय स्थिति की ओर आकर्षित करवाना चाहता हूँ। इस क्षेत्र में सफाई के लिए नियुक्त कर्मचारी सप्ताह में एक या दो दिन ही आते हैं और सफ़ाई के नाम आधा-अधूरा काम करके जाने की जल्दबाजी में रहते हैं। वे सड़क के किनारे ही कूड़े का ढेर लगा देते हैं जिसे आवारा जानवर बिखरा देते हैं और उस पर मल-मूत्र त्यागते हैं। इससे मक्खी-मच्छरों की बाढ़-सी आ गई है। मलेरिया के बढ़ते मरीज इसके प्रमाण हैं।

आपसे प्रार्थना है कि आप इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लेकर क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था में सुधार लाने हेतु आवश्यक कदम उठाएँ।

धन्यवाद

भवदीय

....

Similar questions