Hindi, asked by deepakchauhan1810200, 3 months ago

कोविड-19 के कारण सरकार द्वारा घोषित किए गए लॉक
डाउन पर जरूरतमंदों की सहायता करने की अनुमति हेतु
थानाध्यक्ष को एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by nareshkumarnar80
20

परीक्षा भवन

कानपुर।

३ जनवरी,२०२१

थानाध्यक्ष महोदय

कल्याणपुर कानपुर।

विषय-: जरूरतमंदो की सहायता करने की अनुमति हेतु

माननीय महोदय ,

मै कल्याणपुर के आवास विकास में रहती हूं मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से देखा है की लॉकडाउन के दौरान लोगों को रोजगार मिलना ठप्प हो गया है और जिनको मिला था उनका छूट गया है जिसकी वजह से लोगों पर बहुत प्रभाव पड़ा है वह दिन में दो बार अपना पेट तक नहीं भर पा रहे है उनके परिवार भूखे मर रहे है सरकार की तरफ से उनको कोई भी सुविधाए भी नहीं मिल पा रही है इसलिए मैंने सोचा है की मै उन जरूरत मंद लोगों की सहायता करना चाहती हूं

माननीय महोदय मै चाहती हूं कि आप मुझे उन जरूरत मंद लोगों की मदद करने हेतु अनुमति दे दे ताकि मै लोगों की सहायता कर पाऊं

धन्यवाद

काखा ग•

Attachments:

vanshlohar154: outstanding
Answered by aksharayalaganamoni
0

Answer:

परीक्षा भवन

कानपुर।

26 जनवरी,2022

थानाध्यक्ष महोदय

कल्याणपुर कानपुर।

विषय-: जरूरतमंदो की सहायता करने की अनुमति हेतु

माननीय महोदय ,

मै कल्याणपुर के आवास विकास में रहती हूं मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से देखा है की लॉकडाउन के दौरान लोगों को रोजगार मिलना ठप्प हो गया है और जिनको मिला था उनका छूट गया है जिसकी वजह से लोगों पर बहुत प्रभाव पड़ा है वह दिन में दो बार अपना पेट तक नहीं भर पा रहे है उनके परिवार भूखे मर रहे है सरकार की तरफ से उनको कोई भी सुविधाए भी नहीं मिल पा रही है इसलिए मैंने सोचा है की मै उन जरूरत मंद लोगों की सहायता करना चाहती हूं

माननीय महोदय मै चाहती हूं कि आप मुझे उन जरूरत मंद लोगों की मदद करने हेतु अनुमति दे दे ताकि मै लोगों की सहायता कर पाऊं ।

धन्यवाद।

Similar questions