कोविड-19 के नियमों का परिपालन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
Answers
Answered by
5
कोविड-19 के नियमों का परिपालन करते हुए अपने मित्र को पत्र :
रोनक ,
23 डी सेक्टर न्यू शिमला ,
शिमला |
प्रिय मित्र ,
हेल्लो रोनक , आशा करता हूँ कि तुम अपने घर स्वस्थ्य होगें | मैं भी अपने घर में सुरक्षित हूँ | जब लॉकडाउन लग गया है , तब से मैं कोविड-19 के नियमों का पालन कर रहा हूँ | घर में रहना ही हमारी सुरक्षा है | हमारी सुरक्षा हमारे हाथ में है | मैं बिना मतलब के घर से बाहर नहीं निकलता हूँ | सफाई का बहुत ध्यान रखता हूँ | बाहर निकलते हुए मास्क का हमेशा प्रयोग करता हूँ | सरकार द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करता हूँ | आशा करता हूँ , तुम कोविड-19 के नियमों का पालन कर रहे होगे | अपना और घर में सबक ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |
तुम्हारा मित्र ,
राहुल |
Similar questions