कोविड-19 की वैक्सीन से संबंधित पिता पुत्र की बातचीत पर संवाद लेखन करिए।
Answers
Answer:
sorry I don't know what is the answer of this question
Explanation:
पिता- चिंता करते हुए कुछ सोंच में बैठे हैं |
बेटा- पिताजी क्या हुआ? आप इतने चिंत्ति क्यों लग रहे हैं|
पिता - बेटा मेरा मित्र नरेन्द्र अब इस दुनिया में नही रहा|
बेटा- हाँ, मैं जानता हूँ |
पिता - बेटा,तुम मत लगवाना वह वैक्सीन,उस से मेरा मित्र आज इस दुनिया में नहीं रहा और मैं तुम्हें नही खो सकता |
बेटा - पिताजी आपके मित्र वैक्सीन लगाने के वजह से नहीं मरे हैं, बल्कि उन्हें तो दिल की बीमारी थी और उन्हें दिल का दौरा आया था और उसी के वजह से उनकी मौत हो गई|
वैक्सीन तो हमें इस महामारी की बीमारी से सुरक्षा के लिए दिया जा रहा है |
पिता- तब हमें वैक्सीन लगाने के बाद मास्क नहीं भी लगा सकते हैं तब?
बेटा - नहीं पिता जी, वैक्सीन के बाद भी हमें मास्क तथा लोगों से दूरी बनाकर रहना है, ताकि 100% हम सुरक्षित रहें|
पिता- बेटा! तब हम सब लगवाएंगे वैक्सीन |
बेटा- हाॅं पिताजी|