Hindi, asked by tulsiupadhyay123, 10 months ago

कोविड-19 महामारी के चलते चिकित्सकों तथा पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों नियमों की सराहना करते हुए दो मित्रों के बीच हुई बातचीत को 8 से 10 संवादों में लिखिए।

Useless answer will be reported.❌⚠️⚠️​

Answers

Answered by dshkkooner1122
1

राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक अस्पताल के पीडीऐट्रिक आईसीयू में काम करने वाला डॉक्टर होने के नाते, मैं आपका ध्यान ज़मीनी हालात की ओर दिलाना चाहता हूं. एन95 तो भूल जाइए, हमारे पास सामान्य मास्क तक पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं. हमें अपने गाउन 2-3 दिन तक दोबारा इस्तेमाल करने पड़ रहे हैं, जो बिना गाउन के काम करने के ही बराबर है. सभी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की सप्लाई बहुत कम है. अगर देश की राजधानी के बीचों-बीच स्थित एक अस्पताल की हालत ये है तो हम देश के दूसरे हिस्सों के लिए क्या ही उम्मीद ही जा सकती है.

बात ये है कि अगर आप इस महामारी से निपटने में हेल्थ सिस्टम की मदद करना चाहते हैं तो 'बाल्कनी में खड़े होकर ताली बजाने' की जगह आपको उन्हें उपकरण देने चाहिए. मुझे 99% भरोसा है कि ये खुला ख़त आपतक नहीं पहुंचेगा, लेकिन फिर भी इस उम्मीद में ये ख़त लिख रहा हूं कि दूसरे डॉक्टर और आम नागरिक खड़े होकर ताली बजाने की जगह एक प्रभावी समाधान के लिए एकजुट होंगे. अगर आप स्वास्थ्य कर्मियों को वो चीज़ें नहीं दे सकते, जो उन्हें अपनी और देश की सुरक्षा के लिए चाहिए तो तालियां बजाकर उनका मज़ाक ना उड़ाएं.

Answered by palwindersaini961
3

Answer:

रामः भाई कैसे हो?

शामः ठीक हू बस कोविड 19 कारण घर में ही बैठे है।

राम :सभी का यही हाल है इस महामारी ने तो सबका जीवन ही बदल दिया है।

शाम: सच में तुम ठीक ही कह रहे हो।

राम :हमें तो उन पुलिस और चिकित्सा कर्मियों का धन्यवाद करना चाहिए जो हमारी लिए दिन रात करोना वायरस से लड़ रहे हैं।

शाम :सच में पुलिसकर्मियों की वजह से ही आज भारत में कोरोनावायरस के केसेस इतने गंभीर नहीं है।

राम :सच में हमारे देश के डॉक्टर भी इस बीमारी की दवाई बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

शाम‍: उनके लिए हमें भी थोड़ी मदद करनी चाहिए। जैसे कि घरों में रहकर ही अपना काम करें ,बाहर ना निकले।

राम: तुम सही कह रहे हो यह सिर्फ उनका कर्तव्य नहीं बल्कि हमारा ही कर्तव्य है क्योंकि हम भी इस देश के नागरिक हैं हमें भी इसके लिए थोड़ा सा योगदान अपनी ओर से जरुर डालना चाहिए।

शाम: हमें हमारी सरकार का भी धन्यवाद करना चाहिए जो इस कठिन समय में भी हमारी मदद कर रही है और हमें घर-घर तक समान पहुंचा रही है

Explanation:

hope it helps u.

please mark my answer as a brain list.

Similar questions