Hindi, asked by arti89930gmailcom, 11 months ago


कोविड 19 महामारी से बचाव में SMS ( S-सोशल डिस्टेनसिंग, M- मास्क, S- सैनिटाइजर) किस प्रकार महत्वपूर्ण हैं ? अपने शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
13

कोविड 19 महामारी से बचाव में SMS ( S-सोशल डिस्टेनसिंग, M- मास्क, S- सैनिटाइजर) किस प्रकार महत्वपूर्ण हैं ? अपने शब्दों में लिखिए।​

जैसा की हम सब जानते है आज पुरे विश्व में कोविड 19 महामारी फ़ैल गई है| हमें इससे बचने के लिए हमें अपना ध्यान खुद रखना होगा |

हमें भीड़ वाली जगहों पर जाना बंद करना होगा | हमें सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान ध्यान रखना होगा|

हमेशा बहार जाने के लिए मास्क का प्रयोग करना बहुत जरूरी है| हमें  बिना मास्क के बहार नहीं निकलना होगा  , यह आदत हमें अभी डालनी होगी , आगे वाले समय में भी इसका ध्यान रखना होगा|

हमें अपने हाथों को और बहार से लाई हुई वस्तुओं को सैनिटाइजर से साफ करना होगा | हमें अपने हाथों को 20 सेकंड के धोना चाहिए और अपने हाथों को बार-बार मुहँ में , आँखों में , नाक में नहीं लगाना चाहिए|  

इस वायरस के संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी बनाए रखना, पर्याप्त सुरक्षा मानक अपनाना, साबुन से नियमित रूप से हाथ धोना, वायरस संक्रमित लोगों से दूर रहना आदि हैंं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16431302

कोरोना वायरस पर एक निबंध लिखें ( 100 शब्द ) |

Similar questions