"कोविड 19 महामारी उपरांत सामाजिक - आर्थिक उत्थान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका" पर 300 शब्द का निबंध लिखिए|
Answers
(निबंध)
कोविड 19 महामारी उपरांत समाजिक-आर्थिक उत्थान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी भूमिका
आज पूरे संसार में कोरोना महामारी अर्थात कोविड-19 का जो कहर बरपा हुआ है, उससे पूरा संसार त्राहि-त्राहि कर रहा है। इस महामारी ने पूरे संसार की ना केवल अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी बिगाड़ दिया है। फ़िलहाल इस महामारी का कोई उपचार नहीं है और जब तक सटीक उपचार आएगा तब तक ये महामारी पता नहीं कितना हानि कर बैठे। इसलिए ऐसे में जरूरी है कि इस महामारी से जो भी सामाजिक और आर्थिक हानि हुई हो उसकी भरपाई कैसे की जाए, ये एक विचारणीय विषय है।
विज्ञान और प्राद्योगिकी आज के समय के आधुनिक समय की क्रांति है। हम कोविड-19 से हुई क्षति की भरपाई के लिये विज्ञान और प्रोद्योगिकी की पूरी सहायता ले सकते हैं। विज्ञान की सहायता की प्रक्रिया में सबसे पहला कार्य तो इस महामारी का एक सटीक वैक्सीन बनाना है, ताकि भविष्य में इस महामारी का कोई भी खतरा ना रहे। महामारी का उचित उपचार संबंधी दवा भी ईजाद करनी आवश्यक है। इन सबके लिए विज्ञान के बिना यह सब संभव नहीं।
जरूरत है कि पूरे विश्व में एक ऐसा वर्चुअल नेटवर्क बनाए जाए जहां विश्व के सारे प्रतिभाशाली वैज्ञानिक, इंजीनियर और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ मिलकर काम कर सके ताकि इस महामारी से निपटने के लिए सटीक रोडमैप तैयार किया जा सके।
इस महामारी से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी एक बेहतरीन हथियार साबित हो सकती और हो भी रही है, क्योंकि प्रौद्योगिकी से कोविड-19 से संक्रमित रोगियों और संभावित संक्रमित रोगियों का डेटाबेस तैयार कर एक नेटवर्क बनाकर निगरानी नेटवर्क बनाया जा रहा है, जिससे संभावित संक्रमित मरीजों की पहचान करने में आसानी हो रही है और उन्हें ढूंढ कर उन्हें आइसोलेटेड करके संक्रमण को कम किया जा रहा है।
इसी आपदा ने वर्क फ्रॉम होम का नया कान्सेप्ट भी लोगों को दिया है, जिससे भविष्य में भी शायद ऐसा होने लगे कि बहुत से कार्य वर्क फ्रॉम होम से किये जायें। प्रौद्योगिकी की उस कान्सेप्ट में महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि प्रौद्योगिकी के बिना ये संभव नही।
इस तरह कोविड-19 के संकट के उपरांत भी विज्ञान और प्रौद्योगिकी आर्थिक और सामाजिक रूप से मानव जीवन में एक मह्तपूर्ण भूमिका अदा करने वाली है, इसमें कोई संशय नही है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
कोरोना महामारी से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
कोरोना महामारी पर एक निबंध
https://brainly.in/question/16387773
═══════════════════════════════════════════
प्रकृति से सम्मान और कोरोना महामारी से सबक पर निबंध
https://brainly.in/question/16933006
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
arre you from DPS RKP
Explanation: