Hindi, asked by soumodev8, 7 months ago

कोविड-19 से सावधानियां बारखने के लिए दो दोस्तों के बीच संवाद​

Answers

Answered by muskanpanjiara
8

Explanation:

संवाद :-

मुस्कान -हेलो संध्या

संध्या -हेलो मुस्कान

मुस्कान -कैसी है तू और घर में सब कैसे हैं l

संध्या -ठीक हूं! घर में भी सब अच्छे हैं ,तू कैसी है और घर में सब कैसे हैं l

मुस्कान- अच्छी हूं !घर में भी सब ठीक है lतुझे तो पता ही है विश्व में कोरोना एक भयानक महामारी का रूप ले चुका है l

संध्या- हां करोना बहुत खतरनाक महामारी बन चुका है यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते ही फैल जाता है l

मुस्कान -हां यह बहुत खतरनाक महामारी है और हमें इससे सावधानी बरतने की बहुत आवश्यकता है क्योंकि यह बीमारी 1 हजारों में फैलती है l

संध्या- हां हमें घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकलना चाहिए और 2 गज की दूरियां बनाकर रखना चाहिए l

मुस्कान- और हमें भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए,दिन में कई बार हमें साबुन और पानी से अच्छी तरह से हाथ धोने चाहिए l

संध्या -हमें सैनिटाइजर का भी प्रयोग अत्यधिक करना चाहिएl

मुस्कान- हमें घर से बाहर बहुत कम निकलना चाहिए अगर कोई जरूरी काम हो तभी हमें बाहर जाना चाहिए l

संध्या- हमें रोज काढ़े का सेवन करना चाहिए क्योंकि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है l

मुस्कान हां- अगर हम इन सभी बातों का पालन करेंगे तो हम भी स्वस्थ रहेंगे और हमारा परिवार भी स्वस्थ रहेगा l

Similar questions