Hindi, asked by preetiyadav091985, 2 months ago

कोविड-19 वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 25 से 30 शब्दों में एक विज्ञापन बनाएं | ​

Answers

Answered by krishnasd7869
3

Answer:

Kavya Logo

आज का काव्य

हलचल

आज का शब्द

वायरल

मेरे अल्फाज़

किताब समीक्षा

वीडियो

रचना भेजिए

Home › Kavya › Mere Alfaz › Corona ke prati jagrukta

विज्ञापन

कोरोना के प्रति जागरूकता

Abhishek Abhishek

Mere Alfaz

वायरस को सावधानी से भगाओ

विज्ञापन

नाम भले ही इसका हो कोरोना !

इसमें सुरक्षा स्वच्छ्ता आवश्यक

लेकिन तुम इससे कतई डरो ना !

साबुन और पानी के उपयोग से

हाथो को धुले बार बार !

अन्य माध्यम से नहीं होगा

स्वच्छता से इस पर करे वार !

घर में रहे सुरक्षित रहे

बाहर जाने को मन से ना कहे !

घर में रुकने से सुरक्षा चक्र

को मजबूती दे और घर में रहे !

खांसते व छींकने के समय

मुँह नाक को कपडे से ढके !

राष्ट्र हित में स्वयं घर में रहे

कुछ समाज के लिए कर सके!

प्रेरित कर सके समाज को

घर में रुकने की मुहीम के साथ!

समझाए लोगो को देशहित

प्रशासन एवं जागरूकता की बात!

योद्धाओ के साहस को बढ़ाये

घर रूककर वायरस खतरे को घटाए!

कोरोना वारियर्स को सम्मान दे

कोरोना को हराकर एक मिशाल बनाये!

कोरोना के प्रति जागरूकता को बढ़ाये

मन में आत्म विश्वास को बनाये!

घर में रहकर राष्ट्र की रक्षा के

इस सुअवसर को यूँही न गंवाए!

हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।

आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम,

Explanation:

your answer is above

Answered by ak8640940
3

Answer:

उत्तर प्रदेश में सरकार एक ओर कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर ग्रामीण इलाक़ों में टीके को लेकर अभी भी कई तरह की आशंकाएं सामने आ रही हैं.

राज्य सरकार ने घोषणा की है कि एक जून से सभी ज़िलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिये वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. अभी सिर्फ़ 23 ज़िलों में ही इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है.

ग्रामीण इलाक़ों में अभी 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण हो रहा है लेकिन गांवों में टीके को लेकर लोगों में उत्साह और जागरूकता की कमी दिख रही है. औरैया में पिछले दिनों टीकाकरण करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम पर जहां कुछ लोगों ने हमला बोल दिया वहीं दो दिन पहले बाराबंकी में स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर कुछ लोग भाग गए.

बाराबंकी में 22 मई को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम रामनगर तहसील के सिसौंडा गांव पहुँची थी. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर नदी में छलांग लगा दी थी.

Explanation:

I hope fully answer

Good morning

Similar questions