Hindi, asked by shudhanshusingh6075, 4 months ago

कोविड-१९ के इस दौर में आपने दशहरा कैसे मनाया तथा क्या-क्या सावधानियों का ध्यान रखें विस्तार से लिखिए

Answers

Answered by mandalsushil478
10

Answer:

शक्ति पूजन के महापर्व नवरात्र के संपन्न होने के ठीक अगले दिन दशहरा मनाया जाता है। इस त्योहार को शास्त्रों में बहुत अधिक महत्व दिया गया है। हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है।

ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक 25 अक्तूबर, रविवार और 26 अक्तूबर, सोमवार दोनों दिन दशहरा मनाया जाएगा। कई स्थानों पर दशहरा के दिन रावण दहन किया जाता है लेकिन वही दशहरा के दिन कुछ लोग रावण के ज्ञान की पूजा भी करते हैं। माना जाता है कि दशहरा के दिन रावण के ज्ञान की पूजा करने से ज्ञान और शक्ति की प्राप्ति होती हैं। साथ ही इस दिन अस्त्र-शस्त्रों की पूजा का भी विशेष महत्व होता है।

Answered by borhaderamchandra
4

Answer:

कोविड १९ के दौर का दशहरा

Explanation:

हर साल हम दशहारा बडी धूम धाम से मनाते है, लेकीं इस साल पुरी दुनिया पर कोरोना जैसी महामारी का संकट आया है, ओर ये विषाणू बडी तेजी से फैल रहा है।

इसके कारण इस बार हमने बडी शांती से ओर सावधानी से दशहारा मनाया।

कोई खरीदी नही की।

नाहि सार्वजनिक तौर पर रावण दहन नही किया,

सिर्फ छोटी आग जलाकर आटे का रावण जलाया।

प्रभू श्रीराम का चिंतन किया।

थोडीसी मिठाई खाई।

परिजनोसे ऑनलाईन आशीर्वाद लिया।

Similar questions