Hindi, asked by mg208059, 8 months ago

कोविड १९ के विषय पर किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखें। i will mark you as the brainliest if you answer within 30 minutes in 200 words. ​

Answers

Answered by goonj07
1

Explanation:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

संपादक जी

दैनिक जागरण

नई दिल्ली

विषय- कोविड-19 से बचाव के तरीके

महोदय

मैं आपके समाचार पत्र का नियमित पाठक हूं। आप का समाचार पत्र समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से कोविड-19 विषय पर अपने विचार आम लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं।आशा है आप मेरे विचारों को अपने पत्र में उचित स्थान देकर मुझे अनुग्रहित करेंगे।

'कोविड-19' कोरोनावायरस से फैला एक बहुत ही भयंकर रोग है चीन की देन है माना जाता है कि वहां चमगादड़ खाने वाले लोगों से यह रोग फैला है। यह एक संक्रामक रोग है जिसके विषाणु एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलते हैं । अगर व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है उसकी इम्यूनिटी काम है तो यह लोग उसे तुरंत भर लेता है और उसके ठीक होने का भी कोई अनुमान नहीं होता है

इस बीमारी से बचाव के उपायों द्वारा ही इस वायरस को मात दी जा सकती है जैसे हर 10 मिनट में अपने हाथ साबुन से 20 सेकंड तक धोएं। मास्क का इस्तेमाल करें। अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर कैसे माल करें। सार्वजनिक स्थानों पर ना जाएं। आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें। सामाजिक दूरी बनाकर रखें। अपनी शारीरिक क्षमता इंजीनिटी आवर को बढ़ाकर रखें। दूध फल सब्जियां आदि खाएं। बाहर से आने वाले सामान को कुछ समय के लिए बाहर ही रखा छोड़ दें ताकि उसकी सतह पर सही दिशा में है तो वह मर जाए। सब्जियों को गर्म पानी में नमक डालकर कुछ देर उसमें पड़ा रहने दे और फिर अच्छी तरह धोकर सुखाकर रखें। फ्रीजर में बर्फ इकट्ठा ना होने दें समय समय पर साफ करते रहे।

इस प्रकार हम कोरोनावायरस से मुकाबला कर सकते हैं।इससे डरने की बहुत ज्यादा जरूरत है इसलिए नहीं है क्योंकि सुरक्षा में ही समझदारी है और दूसरी बात यह भी कि बहुत से मरीज जिनका इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रांग था वह इस बीमारी से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं।यदि हम स्वच्छता के इन नियमों का पालन करेंगे सामाजिक दूरी बनाकर रखेंगे तो अवश्य ही इस कोरोनावायरस पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।

बीमारी कभी बताकर नहीं आती और ना ही तुरंत उसका उपाय मिलता है कोरोनावायरस अन्य वायरस से बहुत ही मजबूत है स्ट्रांग है जो दिखाई भी नहीं देता है आसानी से इससे बचने के लिए हमें बाहर से आने पर तुरंत अपने हाथ पर धोने चाहिए कपड़े बदलने चाहिए अगर हम भीड़भाड़ वाली जगह से आए हैं तो हमें तुरंत अपने कपड़े धोने के लिए और तरह के सॉन्ग डिटर्जेंट्स होनी चाहिए साथ ही तुरंत स्नान कर लेना चाहिए गरम पानी पीना चाहिए इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए।

मेरा इस पत्र को आप अपने समाचार पत्र में छापे में ताकि सभी लोगों को रोना वायरस से बचने में सहायता मिले

धन्यवाद सहित

भवदीय

ख ख ग

दिनांक-

Similar questions