कोविड में परीक्षा देने के लिए स्कूल जाने के लिए अनुमति पत्र!
Answers
Answer:
कोविड में परीक्षा देने के लिए स्कूल जाने के लिए अनुमति पत्र!
Answer:
स्कूल आने के लिए अभिभावक का अनुमति पत्र अनिवार्य
मवाना। 19 अक्तूबर से स्कूल खोलने के संबंध में बृहस्पतिवार को कृषक इंटर कॉलेज में कार्यशाला एवं गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि सीएचसी चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार रहे। अध्यक्षता कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष उत्तम कुमार ने की। डॉ. अरुण कुमार ने कोरोना महामारी में स्कूलों को क्या सावधानी बरतनी है इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा। अध्यापकों को इस समय कॉलेज में अधिक जिम्मेदारी से कार्य करना है।
प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने कहा कि कॉलेज खोलने की पूरी तैयारी कर ली गई है। शासन की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। पहले दिन छात्र-छात्राओं को कोरोना गाइडलाइन के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्कूल में आने से पूर्व अभिभावक माता-पिता का अनुमति पत्र देना अनिवार्य कर दिया गया है। डॉ. अरुण कुमार को कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष उत्तम कुमार ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद कोषाध्यक्ष चौ. विमल कुमार, प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, दीपक कुमार, अशोक कुमार अस्सा, चौ. नरेश पाल सभी ने संयुक्त रूप सें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना की प्रमाणपत्र परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा अधिकारी कर्नल जेके मलिक, एसएम (कमान अधिकारी 82 बटालियन एनसीसी मुजफ्फरनगर) एवं लेफ्टिनेंट कर्नल डौंडियाल (प्रशासनिक अधिकारी, 70 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ) ने बताया कि परीक्षा में 308 में से 279 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। इस दौरान लेफ्टिनेंट राकेश कुमार, एसएमपी वाघजी भाई आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें...