Hindi, asked by namankashyap4407, 4 days ago

'कोविड वैक्सीन लेने से हिचके नहीं' विषय को आधार बनाकर लघु कथा लिखिए।​

Answers

Answered by mvats8124
2

व्यूमिका कोविंड वैक्सीन को लेकर देहा में तरह-तरह की अफवाह उड़ रही है लोगों को इसके प्रति भागित किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप लोग वैक्सीन लेने से डरे है सोशाल साइट पर अनेक प्रकार हुए की गलत जानकारी उपलब्ध है जिनका बाकी लोग बिना तथ्य जाने एक-दूसरे को फॉरवर्ड कर देते है इसी विषय निम्न- कहानी के माध्यम से अधिक आसानी से बसमझा जा सकता कथा राधिका और सुमन दोनो बहुत अच्छी मित्र थीं दोनों आपस में सभी बाते एक-दूसरे, को बताती थीं दोनों अधिकतर कार्य जैसे पार्क जाना, बच्चों को रन्कूल छोड़ना व लेकर आना, साथ, खरीदारी करना आदि साथ में ही करती थीं दोनों का घर भी एक ही बिडिंग में था। दोनो दोस्ती में से राधिका सुमन की तुलना में कुछ ज्यादा ही फोन एवं इंटरनेट का प्रयोग में करती रहती है। वह अनेक सोशल साइटों पर इंटरनेट का प्रयोग करती रहती थी। कोरोना बीमारी के कारण जब देश में लाकडांन हुआ तो वैसे भी लोगों का निकालना बंदे हो गया। इस दौरान राधिका के फोन के के के प्रयोगा करने की आदत और बढ़ गई। दोनो वोस्त अब फोन में ही संपर्क किया करते है। राधिका अपने फोन के सष्मी मैसेज करते हैं। इसलिए की विड वैक्सीन सी हीच की चाल नहीं।

Attachments:
Answered by syed2020ashaels
0

Answer:

कोविड वैक्सीन लेने से हिचके नहीं

Explanation:

टीके हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को लक्षित वायरस को पहचानने के लिए प्रशिक्षित करते हैं और बीमारी से खुद को संक्रमित किए बिना रोग से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बनाते हैं। टीकाकरण के बाद, शरीर वायरस से लड़ने के लिए तैयार होता है अगर बाद में इसके संपर्क में आता है, जिससे बीमारी को रोका जा सकता है।

अधिकांश लोग जो SARS-CoV-2 से संक्रमित हैं, वायरस जो COVID-19 का कारण बनता है, पहले कुछ हफ्तों के भीतर एक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया विकसित करता है, लेकिन हम अभी भी सीख रहे हैं कि प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया कितनी मजबूत और स्थायी है, और यह अलग-अलग लोगों के बीच कैसे भिन्न होती है। लोग।

जो लोग पहले से ही SARS-CoV-2 से संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें तब भी टीका लगवाना चाहिए जब तक कि उनके स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता द्वारा अन्यथा न कहा जाए। भले ही आपको पहले कोई संक्रमण हुआ हो, टीका एक बूस्टर के रूप में कार्य करता है जो प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को मजबूत करता है। SARS-CoV-2 से संक्रमित लोगों के कुछ मामले दूसरी बार भी सामने आए हैं, जो टीकाकरण को और भी महत्वपूर्ण बना देता है।

See more:

https://brainly.in/question/49483048

#SPJ3

Similar questions