Hindi, asked by radhamadhabhalder77, 13 hours ago

कौवा एवं कोयल की विशेषता बताते हुए चित्र सहित लिखें।​

Answers

Answered by divinesha2007
0

कोयल कौए के घोंसले में अंडे देती है। कोयल के अंडों-बच्चों की परवरिश कौए द्वारा होना जैव विकास के क्रम का नतीजा है। कोयल ने कौए के साथ ऐसी जुगलबंदी बिठाई है कि जब कौए का अंडे देने का वक्त आता है तब वह भी देती है। कौआ जिसे चतुर माना जाता है, वह कोयल के अंडों को सेहता है और उन अंडों से निकले चूज़ों की परवरिश भी करता है।

कौआ के दो पैर होते है जिसके पँजे बहुत मजबूत होते है जो पेड़ो की टहनियों को आसानी से पकड़ लेते है कौआ के पंख उसकी उड़ने में सहायता करते है और इसकी एक मजबूत चोंच भी होती है। 5. कौआ झुंड में पाया जाता है और इसको जब भी खतरा महसूस होता है वो काँव काँव करने लग जाता है और ऐसा करके वो दूसरे कौवो को खतरे की सूचना देता है।

hope this helps

Attachments:
Answered by sofianhendrik
0

Answer:

कोयल कौए के घोंसले में अंडे देती है। कोयल के अंडों-बच्चों की परवरिश कौए द्वारा होना जैव विकास के क्रम का नतीजा है। कोयल ने कौए के साथ ऐसी जुगलबंदी बिठाई है कि जब कौए का अंडे देने का वक्त आता है तब वह भी देती है। कौआ जिसे चतुर माना जाता है, वह कोयल के अंडों को सेहता है और उन अंडों से निकले चूज़ों की परवरिश भी करता है।

कौआ के दो पैर होते है जिसके पँजे बहुत मजबूत होते है जो पेड़ो की टहनियों को आसानी से पकड़ लेते है कौआ के पंख उसकी उड़ने में सहायता करते है और इसकी एक मजबूत चोंच भी होती है। 5. कौआ झुंड में पाया जाता है और इसको जब भी खतरा महसूस होता है वो काँव काँव करने लग जाता है और ऐसा करके वो दूसरे कौवो को खतरे की सूचना देता है।

Explanation:

Similar questions