(क) वृक्ष हमारा साथ हमारे जन्म से मृत्यु तक कैसे निभाते है?
Answers
Answer:
वृक्ष हमारा साथ हमारे जन्म से मृत्यु तक हमे औक्सीजन देकर हमारा साथ निभाते है
वृक्ष हमारा साथ हमारे जन्म से मृत्यु तक निभाते हैं क्योंकि वह हमें औषधि , फल , फूल , आदि प्रदान करते हैं यह हमारे लिए बहुत आवश्यक होता है, अगर हम वृक्ष ना लगाते तो हमें यह चीजें प्राप्त नहीं होती और हमें कई बीमारियों का सामना करना पड़ता ।
वृक्ष हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज है , भले ही वह हमसे बात नहीं करते , हमारी तरह नहीं चलते, पर वह भी जीवित है । वृक्ष एक जीवित चीज है । हमें बहुत वृक्ष उगाने चाहिए और पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखना चाहिए। अगर हम जीवित है तो सिर्फ वृक्ष के कारण क्योंकि उन्होंने हमें जीवन प्रदान किया है अगर वह हमेशा हमारे जरूरतों के चीज नहीं देते तो हम जीवित ना होते । हमें वृक्ष नहीं काटना चाहिए बल्कि उसे उगाना चाहिए । बहुत लोग वृक्ष काटते हैं और वहां बिल्डिंग बना देते हैं, हमें ऐसा नहीं करना चाहिए हमें वृक्ष काटने के बजाय उन्हें उगाना चाहिए ताकि वहां जानवर रह सके और हमारी जरूरतें भी पूरी हो सके। कई सारे पक्षी, पशु वृक्ष के सारे रहते हैं अगर हम वृक्ष काट देंगे तो उन पशु, पक्षियों का घर उनसे दूर हो जाएगा । पेड़ बचाओ जीवन बचाओ ,
ताकि जन्म से मृत्यु तक हमें कोई कमी ना हो ।