Hindi, asked by as2040940, 9 months ago

(क) वो लॉरेंस की तरह, नैसर्गिक जिंदगी का प्रतिरूप बन गए थे।​

Answers

Answered by cutyruchi
12

Answer:

Answer:वो लॉरेंस की तरह, नैसर्गिक जिंदगी का प्रतिरूप बन गए थे। उत्तर: जिस तरह लॉरेंस नैसर्गिक जिंदगी के बारे में लिखा करते थे उसी तरह सालिम अली ने अपना सारा जीवन प्रकृति को समर्पित कर दिया था। कोई अपने जिस्म की हरारत और दिल की धड़कन देकर भी उसे लौटाना चाहे तो वह पक्षी अपने सपनों के गीत दोबारा कैसे गा सकेगा।

Answered by Anonymous
5

Answer:

लॉरेंस बनावट से दूर रहकर प्राकृतिक जीवन जीते थे। वे प्रकृति से प्रेम करते हुए उसकी रक्षा के लिए चिंतित रहते थे। इसी तरह सालिम अली ने भी प्रकृति की सुरक्षा, देखभाल के लिए प्रयास करते हुए सीधा एवं सरल जीवन जीते थे।

Similar questions