Hindi, asked by dineshjainmipl, 5 hours ago

'क्वांर की दुपहरी' किसकी रचना है ?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ 'क्वांर की दुपहरी' किसकी रचना है ?​

➲ डॉ. सत्यभामा आडिल की।

✎... ‘क्वांर की दुपहरी’ कृति ‘डॉ. सत्यभामा आडिल’ की रचना है।

‘डॉ. सत्यभामा आडिल’ छत्तीसगढ़ी भाषा की प्रमुख साहित्यकार रही हैं। डॉ. सत्यभामा आडिल का जन्म 1 जनवरी 1944 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पंदर नामक गांव में हुआ था। उनकी प्रमुख कृतियों में ‘निःशब्द सृजन’, ‘क्वांर की दुपहरी’, ‘काला सूरज’ जैसे काव्य संग्रह और ‘प्रेरणा बिंदु से निर्वेद तट’, ‘एक सूरज’ जैसे उपन्यास है। ‘छत्तीसगढ़ी कहानी संकलन’ जैसा कहानी संग्रह, शोध ग्रंथ : संत धर्मदास – व्यक्तित्व व कृतित्व (कबीरपंथ के प्रवर्तक) आदि उनकी अन्य रचनाये हैं।

वर्तमान समय वे सेवानिवृत प्राध्यापिका हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions