Hindi, asked by abcd3030, 1 year ago

(क) विद्यालय की ओर से पिकनिक पर जाने के लिए
अनुमति मांगते हुए पिताजी को पत्र लिखो।​

Answers

Answered by rajnandanikumari33
15

Explanation:

आदरणीय पिताजी,

आपको मेरा प्रणाम। मैं यहां ठीक हूं, और आशा करती हूं कि आप सब भी सकुशल होंगे। मैं यह बताना चाहती हूं कि मेरे स्कूल में एक पिकनिक आयोजित की गई है, जिसके लिए हम सभी विद्यार्थियों का जाना अनिवार्य है। यह पिकनिक नालंदा के पास में ही है, और मुझे जाने का भी काफी मन है। इसलिए मैं इसके लिए आपसे अनुमति मांग रही हूं।

कृपया मुझे अनुमति देने का कष्ट कीजिए। बरों को मेरा प्रणाम कहिए गा।

प्रनाम ।

आपकी प्यारी बेटी

अपना नाम

Similar questions