Hindi, asked by Aakanksh1234, 2 days ago

क. विद्यालय के वार्षिक महोत्सव में भाग लेने हेतु अपनी कक्षा अद्यापिका को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by shashikumar10149
0

छात्रावास सरकारी पीयू कॉलेज चित्रदुर्गा दिनांक: 5 मार्च, 2019 परम पूज्य पिताजी सादर प्रणाम। आपको विदित हो कि मैं यहाँ सानंद हूँ। मेरे सभी सहपाठी परिश्रमी एवं अध्ययनशील हैं। मुझे सबका सहज स्नेह प्राप्त है। यहाँ अनेक पठन-पाठन संबंधी प्रतियोगिताएँ होती रहती हैं। मैं उनमें उत्साह से भाग लेता हूँ। मुझे आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि 18 मार्च को होनेवाले कॉलेज के वार्षिक उत्सव में मुझे सम्मानित किया जाएगा। मैंने ढेर सारी प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीते हैं। मैं चाहता हूँ कि आप हमारे कॉलेज के इस वार्षिक उत्सव में उपस्थित रहकर मेरा हौसला बढ़ाये। मैं आपका ट्रेन टिकिट भेज रहा हूँ। आप सबकी बहुत याद आती है। पूजनीय माता जी को मेरा प्रणाम कहना। आपका स्नेहाकांक्षी abc

Answered by Jiya0071
0

Explanation:

चेन्नई

30 अप्रैल 2003

प्रिय मित्र,

हार्दिक प्यार ।

मैं सकुशल हूँ । तुम्हारी कुशलता की आशा है । बहुत दिनों से मैं तुम्हें पत्र नहीं लिख सका, इसका मुझे अफसोस है । वास्तव में पिछले दिनों मैं अपने विद्यालय के वार्षिकोत्सव (annual function) की तैयारियों में जुटा था ।

इस बार का वार्षिकोत्सव पिछले वर्षों से कुछ अलग प्रकार का रहा । इस अवसर पर स्वयं राज्यपाल महोदय हमारे विद्यालय में पधारे थे । तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि उनके हाथों मुझे पिछले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार प्रदान किया गया ।

प्रधानाचार्य (principal) तथा अन्य आमंत्रित (invited) व्यक्तियों के भाषण के पश्चात् रंगारंग कार्यक्रम (cultural programmes) प्रस्तुत किये गए जिन्हें शिक्षकों की देखरेख में हमने बड़ी मेहनत से तैयार किया था । इन सब कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों के अभिभावकों तथा दर्शक छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया । राज्यपाल महोदय ने भी प्रभावित होकर इस विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रशंसा की ।

Similar questions