Hindi, asked by reshma007khan124, 3 months ago

काव्य की कला पक्ष में निहित होती है ​

Answers

Answered by shishir303
2

. काव्य के कला पक्ष में निहित होती है  

➲ भाषा

✎... किसी भी काव्य के दो महत्वपूर्ण तत्व होते हैं, भाव पक्ष और कला पक्ष। भाव पक्ष के अंतर्गत कवि की कल्पना, काव्य रस, काव्य में संदेश और उद्देश्य आदि शामिल होते हैं। जबकि कविता के कला पक्ष में भाषा, शैली, अलंकार, छंद आदि तत्व आते हैं। कविता के कला पक्ष को ही कविता का शिल्प सौंदर्य भी कहा जाता है। भाषा कविता के कला पक्ष का सबसे प्रमुख तत्व होती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Anonymous
1

\colorbox{yellow}{भाषा।.}

Similar questions