) काव्यांश के आधार पर कवि की वेदना स्पष्ट कीजिए
Answers
“कोहरे से ढँकी सड़क………जा रहे हैं बच्चे?”
उपर्युक्त काव्यांश में कवि सभी बच्चों को काम पर जाते हुए देखकर अत्यन्त दुखी है।
वह चाहता है कि इन मासूम बच्चों से उनका बचपन नही छीना जाना चाहिए । समाज के सभी वर्गों के बच्चे खूब पढ़े-लिखें एवं समाजोपयोगी कार्य करके देश की प्रगति में अपना योगदान दे । इस बच्चो की उम्र काम पर जाकर कमाने की नही है बल्कि यह उम्र चिंतामुक्त होकर खेलने-पढ़ने की है। कवि ने बालमजदूरी की पीड़ा को मर्मस्पर्शी ढंग से प्रस्तुत किया है। इसमें समाज की सामाजिक विडंबना को भी इंगित किया गया है। इसी के साथ समाज की संवेदनहीनता पर भी अत्यंत कठोर व्यंग्य किया गया है। यह समाज इन सभी बच्चों को काम पर जाता देखकर मूक बने हुए है और उन्हें इन बच्चों के लिए कोई संवेदना क्यों नही है । यह सब सोचकर कवि चिंतित है ।
For more questions
https://brainly.in/question/2283918
https://brainly.in/question/36410678
#SPJ1