Hindi, asked by dhruvtiwari28, 5 months ago

काव्यांश की भाषा की दो विशेषताएं का उल्लेख कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
0

प्रश्न में कोई पद्यांश नही दिया गया है, उदाहरण के लिये एक पद्यांश देकर उसकी विशेषताएं दी जा रही हैं...

आंगन में ठुनक रहा है, जिदमाया है,

बालक तो चाँद पर ललचाया है,

दर्पण उसे देख कर कह रही माँ,

देख आईने में चाँद उतर आया है।

विशेषता : इस काव्यांश में काव्यांश की दो विशेषताएं इस प्रकार हैं...

‘जिदमाया’ शब्द एक क्रिया के रूप में बदला गया है, जो कि ‘जिद’ संज्ञा का एक परिवर्तित रूप है। यह काव्यांश गजल के छंद के रूप में प्रस्तुत किया गया है। ग़ज़ल का हर एक शेर स्वतंत्र अर्थ प्रदर्शित करता है। इस कारण गजल के शेर को मुक्तक छंद भी कहा जा सकता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions