काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए-
नदी में नदी का अपना कुछ भी नहीं
जो कुछ है
सब पानी का है।
जैसे पोथियों में उनका अपना
कुछ नहीं होता
कुछ अक्षरों का होता है
कुछ ध्वनियों और शब्दों का
कुछ पेड़ों का कुछ धागों का
कुछ कवियों का
जैसे चूल्हे में चूल्हे का अपना
कुछ भी नहीं होता
न जलावन, न आँच, न राख
जैसे दीये में दीये का
न रुई, न उसकी बाती
न तेल न आग न दियली
वैसे ही नदी में नदी का
अपना कुछ नहीं होता।
नदी न कहीं आती है न जाती है
वह तो पृथ्वी के साथ
सतत पानी-पानी गाती है।
नदी और कुछ नहीं
पानी की कहानी है
जो बूँदों से सुन कर बादलों को सुनानी है।
(क) कवि ने ऐसा क्यों कहा कि नदी का अपना कुछ भी नहीं सब पानी का है।
(i) नदी का अस्तित्व ही पानी से है
(ii) पानी का महत्व नदी से ज्यादा है
(iii) ये नदी का बड़प्पन है
(iv) नदी की सोच व्यापक है
(ख) पुस्तक-निर्माण के संदर्भ में कौन-सा कथन सही नहीं है–
(i) ध्वनियों और शब्दों का महत्व है
(ii) पेड़ों और धागों का योगदान होता है
(iii) कवियों की कलम उसे नाम देती है
(iv) पुस्तकालय उसे सुरक्षा प्रदान करता है
(ग) कवि, पोथी, चूल्हे आदि उदाहरण क्यों दिए गए हैं?
(i) इन सभी के बहुत से मददगार हैं
(ii) हमारा अपना कुछ नहीं
(iii) उन्होंने उदारता से अपनी बात कही है
(iv) नदी की कमजोरी को दर्शाया है
(घ) नदी कि स्थिरता की बात कौन-सी पंक्ति में कही गई है?
(i) नदी में नदी का अपना कुछ भी नहीं
(ii) वह तो पृथ्वी के साथ सतत पानी-पानी गाती है
(iii) नदी न कहीं आती है न जाती है
(iv) जो कुछ है सब पानी का है
(ङ) बूँदें बादलों से क्या कहना चाहती होंगी?
(i) सूखी नदी और प्यासी धरती की पुकार
(ii) भूखे-प्यासे बच्चों की कहानी
(iii) पानी की कहानी
(iv) नदी की खुशियों की कहानी
Answers
Answered by
12
(क) का उत्तर होगा-- (i) नदी का अस्तित्व ही पानी से है।
(ख) का उत्तर होगा-- (ii) पेड़ों और धागों का योगदान होता है।
(ग) का उत्तर होगा-- (ii)हमारा अपना कुछ नहीं।
(घ) का उत्तर होगा-- (iii) नदी न कहीं आती है न जाती है।
(ङ) का उत्तर होगा-- (iii) पानी की कहानी।
(ख) का उत्तर होगा-- (ii) पेड़ों और धागों का योगदान होता है।
(ग) का उत्तर होगा-- (ii)हमारा अपना कुछ नहीं।
(घ) का उत्तर होगा-- (iii) नदी न कहीं आती है न जाती है।
(ङ) का उत्तर होगा-- (iii) पानी की कहानी।
Answered by
0
1st ..1 ,2nd ka ....43rd ka ...24th ka...15th ka.....2
Similar questions