काव्यांश को पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर अतिलघु रूप में लिखिए।
हैं जन्मलेते जगह में एक ही, एक ही पौधा उन्हें है पालता।
पर सदा ही यह दिखाता है हमें, ढंग उनके एक से होते नहीं।
छेदकर काँटा किसी की उँगलियाँ, फाड़ देता है किसी का वसन
प्यार में डूबी तितलियों का पर कतर, भौंरे का वेध देता श्याम-तन ।
फूल लेकर तितलियों को गोद में, भौंरे को अपना अनूठा रस पिला ।
किन दो की बात हो रही है ?
(ख) 'श्याम-तन' का अभिप्राय क्या है ?
(ग) दानों में क्या मुख्य अंतर है ?
Answers
Answered by
1
1. यहां पर फूल व कांटे की बात हो रही है जो एक ही पौधे पर लगे होते हैं।
2. श्याम तन अर्थात काला शरीर। यह शब्द यहां पर भौंरे के लिए उपयोग में लिए गये हैं।
3. फूल व कांटे दोनों को पालने वाला एक ही पौधा होता है लेकिन जहाँ कांटे अपने पास आने वालों को सिर्फ पीड़ा पहुंचाते हैं वहीं फूल सब को अपने आगोश में ले कर उन्हें बहुत ही आनंद देते हैं।
It's super easy to learn. Give it a try.❤
Similar questions