काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर दें -मेहनत अपने लेख की रेखा मेहनत से क्या डरना कल गैरों की खातिर की आज अपनी खातिर करना अपना दुख भी एक है साथी अपना सुख भी एक अपनी मंजिल सच की मंजिल अपना रस्ता नेक
1) हमारा भाग्य क्या है?
2) हमारी मेहनत का लाभ पहले किसे मिलता था?
3)अब हमारी मेहनत किसके लिए है?
4)हमारी मंजिल क्या है?
5)लेख और अनेक शब्द के अर्थ लिखिए?
Answers
Answered by
3
पहले का उत्तर है कि हमारा भाग्य में लिखा है कि हम सिर्फ मेहनत पाके ही अपना फल पा सकते हैं अगर मेहनत नहीं करेंगे तो मैं अपना फल कभी नहीं पा सके दूसरा दूसरे का उत्तर है हमारी मेहनत का लाभ यह है कि हम अपने लिए ही काम करते हैं हम किसी दूसरों के लिए काम नहीं करते पहले तो हम अंग्रेजों के लिए काम करते थे परंतु अब आपने लिखी ही काम करते हैं तीसरे का उत्तर है अब हमारी मेहनत सिर्फ अपने लिए ही है किसी और के लिए नहीं है चौथी का उत्तर है कि हमें मेहनत करके अपने लक्ष्य की ओर जाना चाहिए हमें किसी और से मेहनत नहीं करवानी चाहिए
Similar questions