काव्यांश में भारत के सिपाही की क्या विशेषता बताई गई है?
5) न सीमा का हमारे देश ने विस्तार चाहा है।
किसी के स्वर्ण पर हमने ही अधिकार चाहा है।
मगर इक बात कहने में न चूके है. न चूकेंगे
लहू देंगे मगर देश की मिट्टी नहीं देंगे।
किसी लोलुप नजर ने यदि हमारी भूमि को देखा
उठेगी जल पलय की आग जिस पर क्षार सोई।
न यह समझो कि हिंदुस्तान की तलवार सोई है।
खदेड़ देंगे यहाँ से गर कोई आएगा।
भारत का हर सिपाही मरने से न घबराएगा।
भारतवासी किस अवगुण से दूर रहे?
'लहू देंगे मिट्टी नहीं देंगे से क्या तात्पर्य है?
'लोलुप नजर' में 'लोलुप' शब्द व्याकरण की दृष्टि से क्या है।
‘स्वर्ण' का तद्भव रूप क्या है?
Answers
Answered by
4
Answer:
Sorry I don't know I can't tell sorry for that
Answered by
0
Answer:
i can also not please give me some time
Similar questions