(क) वहीं घूमते हुए एक सिक्किमी नवयुवक ने मुझे बताया ।
(ख) उसने अपने-आप ही कहानी शुरू की।
(ग) भगत ने अपनी पतोहू को उसके भाई के साथ विदा किया ।
(घ) मूर्तिकार हार मानने वाला कलाकार नहीं था।
Answers
निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित पदों का पद-परिचय इस प्रकार है :
(क) वहीं घूमते हुए एक( सिक्किमी ) नवयुवक ने मुझे बताया ।
( सिक्किमी ) : गुणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, बहुवचन, विशेष्य ‘नवयुवक’।
(ख) उसने( अपने-आप ही) कहानी शुरू की ।
( अपने-आप ही) : निजवाचक सर्वनाम
(ग) भगत ने अपनी पतोहू को उसके (भाई के साथ) विदा किया ।
(भाई के साथ) : जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, संबधकारक
(घ) मूर्तिकार हार मानने वाला कलाकार (नहीं) था ।
(नहीं) : क्रिया विशेषण (नकारात्मक)
पद परिचय का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|
इसमें संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण , संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
सरोवर में सफेद कमल -पुष्प खिल रहे है। pad parichay
brainly.in/question/10845550