केवल बुद्धिमान को सीख दो मूर्ख को नही write a story
Answers
Answer:
एक जंगल में एक पेड पर गौरैया का घोंसला था। एक दिन कडाके की ठंड पड रही थी। ठंड से कांपते हुए तीन चार बंदरों ने उसी पेड के नीचे आश्रय लिया। एक बंदर बोला 'कहीं से आग तापने को मिले तो ठंड दूर हो सकती हैं।'
दूसरे बंदर ने सुझाया 'देखो, यहां कितनी सूखी पत्तियां गिरी पडी हैं। इन्हें इकट्ठा कर हम ढेर लगाते हैं और फिर उसे सुलगाने का उपाय सोचते हैं।'
बंदरों ने सूखी पत्तियों का ढेर बनाया और फिर गोल दायरे में बैठकर सोचने लगे कि ढेर को कैसे सुलगाया जाए। तभी एक बंदर की नजर दूर हवा में उडते एक जुगनू पर पडी और वह उछल पडा। उधर ही दौडता हुआ चिल्लाने लगा 'देखो, हवा में चिंगारी उड रही है। इसे पकडकर ढेर के नीचे रखकर फूंक मारने से आग सुलग जाएगी।'
'हां हां!' कहते हुए बाकी बंदर भी उधर दौडने लगे। पेड पर अपने घोंसले में बैठी गौरैया यह सब देख रही थे। उससे चुप नहीं रहा गया। वह बोली 'बंदर भाइयो, यह चिंगारी नहीं हैं यह तो जुगनू है।'
एक बंदर क्रोध से गौरैया की देखकर गुर्राया 'मूर्ख चिडिया, चुपचाप घोंसले में दुबकी रह। हमें सिखाने चली है।'
इस बीच एक बंदर उछलकर जुगनू को अपनी हथेलियों के बीच कटोरा बनाकर कैद करने में सफल हो गया। जुगनू को ढेर के नीचे रख दिया गया और सारे बंदर लगे चारों ओर से ढेर में फूंक मारने।
गौरैया ने सलाह दी 'भाइयो! आप लोग ग़लती कर रहे हैं। जुगनू से आग नहीं सुलगेगी। दो पत्थरों को टकराकर उससे चिंगारी पैदा करके आग सुलगाइए।'
बंदरों ने गौरैया को घूरा। आग नहीं सुलगी तो गौरैया फिर बोल उठी 'भाइयो! आप मेरी सलाह मानिए, कम से कम दो सूखी लकडियों को आपस में रगडकर देखिए।'
सारे बंदर आग न सुलगा पाने के कारण खीजे हुए थे। एक बंदर क्रोध से भरकर आगे बढा और उसने गौरैया पकडकर ज़ोर से पेड के तने पर मारा। गौरैया फडफडाती हुई नीचे गिरी और मर गई।
Explanation:
Hope it's help
Pls mark me as brainliest
Answer:
Explanation: