केवल प्रोटीन के बने होते हैं
(a) क्लोरोप्लास्ट
(b) जीन्स
(c) प्रायन्स
(d) लायसोसोमस
Answers
Answer:
c) prions
Explanation:
(c) प्रायन्स
Explanation:
(a) क्लोरोप्लास्ट :- हरे पौधों में पौधों का रंग हरा होता है क्योंकि इनकी पत्तियों में एक हरे रंग का पदार्थ होता है जिसको क्लोरोफिल कहते हैं इसके अंदर क्लोरोप्लास्ट होता है यह क्लोरोप्लास्ट सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में भोजन बनाने में मदद करता है
(b) जीन्स :- हर कोशिका के बाद एक केंद्रक होता है जिसके पास एक धागे जैसी संरचना होती है बाद में यह संरचना क्रोमोजोम का रूप ले लेती है एक आने वाली संतान में क्या लक्षण होने चाहिए अर्थात एक माता-पिता से उसके आने वाली संतान में क्या लक्षण आने चाहिए इस बात की सूचना एवं उनके पास डीएनए के फॉर्म में होती हैं डीएनए जो की जीन्स से मिलकर बना होता है इसलिए जीन्स अनुवंशिका ई आधार भूत इकाई है |
(c) प्रायन्स :- एक विशेष प्रकार का प्रोटीन पाया जाता है जो पौधों की स्मृति को बढ़ाता है |
(d) लायसोसोमस :- यह एक कोशिकांग है जिसमें एक थेले जैसी आकृति पाई जाती है और इस थेले में एक बहुत ही ज्यादा ताकतवर इंजाइम पाया जाता है जो थेले के डैमेज होने के बाद सेल को ही पाचित कर देता है इसलिए इसको आत्मघाती थैली कहा जाता है |