केवल शुद्ध पर ठहरकर अनुभूति नहीं होती पंक्तियों का भाव पल्लवन कर लिखिए
Answers
Answered by
3
O केवल शब्द पर ठहरकर अनुभूति नहीं होती पंक्तियों का भाव पल्लवन कर लिखिए
► केवल शब्द पर ठहर कर अनुभूति नहीं होतीय़ शब्द तो केवल विचारों को एक रुप प्रदान करते हैं। शब्द के अंदर जो भाव छुपे हैं, उन्हें अनुभव करना होता है, आत्मसात करना होता है। शब्द तो विचारों को व्यक्त करने का साधन मात्र है, उनके अंदर निहित भावों को समझने के लिए शब्दों की गहराई तक जाना पड़ता है और उन्हें मन में उतारना पड़ता है, तब जाकर उनके अंतर्निहित भावों को अनुभव कर शब्दों की अनुभूति किए जा सकती है। उनके भावों की अनुमति की जा सकती है, इस कार्य के लिए अपने मन की स्थिति को बदलना पड़ता है। मन की स्थिति बदल कर ही शब्दों के अंदर लिखित सौंदर्य के भावों की अनुभूति की जा सकती है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Similar questions